बारिश ने मजा किया किरकिरा , छोटे दुकानदारों पर आफत की बारिश

By pnc Oct 9, 2016

रविवार के दिन सुबह से ही तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .शाहपुर में कई सड़कों  में जलजमाव हो चूका है जिसके कारण पैदल आने-जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है.सुबह के समय कुछ महिलाएं  भींगते हुए मंदिरो एवं पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमाओ को पूजा के लिए  जाती दिखी . वही मौसम के ख़राब होने से मेला के दौरान दुकान लगाकर जीविका चलाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों में सामानों के बर्बादी को लेकर काफी बेचैनी देखी जा रही.मानो पानी ने लोगो के मंसूबो पर पानी फेर दिया हो.आसमान में छायी बादल के तेज गर्जना के कारण लोग सहमे हुए घरों में दुबकने को विवश हो गये है.आमतौर पर हमेशा भीड़भाड़ वाले सड़कें सुनसान हो गई  है . बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.स्थानीय लोगो द्वारा इस बारिश को “बर्बादी वाला पानी”की संज्ञा दी जा रही है,क्योंकि इस बारिश के कारण दशहरा पूजा के दौरान विभिन्न तरह से छोटे कारोबार करने वालो को भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है वहीं रवि फसलो की बुआई पर इसका प्रतिकुल असर पड़ रहा है.

a61a66ce-2fd1-4af4-b680-e5a9b55d5c85 c2cf5e9a-2380-4cda-a955-5388af9a95e7




रिपोर्ट -शाहपुर से दिलीप ओझा

By pnc

Related Post