पट खुलते ही उमड़ी भीड़, बारिश से भी नहीं कम हुआ उत्साह

बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलजमाव

कई पूजा पंडालों में भी जमा हुआ बारिश का पानी




लेकिन कम नहीं हुआ श्रद्धालुओं का उत्साह 

डाकबंगला, अनीसाबाद, बेउर मोड़, सिपारा में उमड़ी भीड़
जानीपुर, बिड़ला कॉलोनी और खोजा इमली में भी जबरदस्त उत्साह

पटना में दशहरा के दौरान भारी बारिश से कई जगहों पर पटना के फुलवारी शरीफ में वैदिक मंत्रों के बीच नेत्र पूजन के साथ शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा  के पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . दुर्गापूजा का उल्लास फुलवारी शरीफ के शहरी व ग्रामीण निवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. नवरात्र के सप्तमी के दोपहर  तक शहर के तमाम छोटे- बड़े पंडालों के पट खुल गए और मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए अट्टालिकाओं का रूप धरे आकर्षक पंडालों में भक्तों- श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी .

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

fulwari4

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत