छपरा और बिहारशरीफ से नवरात्र की झलकियां
बिहारशरीफ में दुर्गा पूजा को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. शहर के मोहद्दीनगर और भैंसासुर के साथ कई जगहों पर आकर्षक और भव्य पंडाल बनाए गए हैं. बिहार शरीफ से इन फोटो को शेयर किया है पटना नाउ के पाठक प्रो. अरुण कुमार सिन्हा ने. इधर छपरा में भी कई जगहों पर मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई है. छपरा से तस्वीरें शेयर की हैं पंखुरी ने.