प्रकाश पर्व को लेकर सज-संवर रहा पटना

By pnc Dec 22, 2016

पटना आर्ट कॉलेज के छात्र बना रहे हैं पेंटिंग 

बिहार आने वाले लोग सुखद अहसास लेकर जाएँ




बिहार की लोक संस्कृति से भी लोग होंगे रूबरू 

बिहार की प्रतिभा का कायल होकर जायेंगे लोग  

जिलाप्रशासन ने स्थानीय आर्ट कॉलेज के कलाकारों के  सहयोग से कुछ  दीवालों पर पेंटिंग कर उन्हें सजाया संवारा जा रहा है .अगर इस रास्ते से आप निकले तो थोड़ा समय इन कलाकृतियों को देखने के लिए भी दें .कलकारों ने अपनी कल्पना को जन संदेशों के रूप में उकेरा गया है. जल संरक्षण ,पृथ्वी बचाओ,मिथिला पेंटिंग के तर्ज पर कई ऐसी पेंटिग है जो पटना सिटी के राह चलते आपको रुकने पर मजबूर कर देगी.शादी विवाह और अन्य उत्सवों की उत्सव की तर्ज पर पेंटिंग बनाए जा रहे हैं. कलाकारों ने दिन रात की मेहनत प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को खूब भाएंगे.जगह जगह प्रकाश की व्यवस्था की गई है.कुछ एक स्कूल की दीवाल पर पेंटिग बनाई गई है।गुरुद्वारा में भी काम चल रहा है लेकिन अभी भी तैयारी अधूरी ही है। 

By pnc

Related Post