5 हजार मोमबत्तियों की रोशनी से जगमग हुआ हरमंदिर साहिब

गुरु नानक जी के 548 वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पटना साहिब तख़्त श्री हरमंदिर परिसर जगमगाती लाइटों से सारा बोर दिख रहा है. हरमंदिर के चारों ओर लगा रंग फेरने वाला लाइट श्रद्धालु को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.




इस अबसर पर तख़्त श्री हरिमंदिर में अखंड मंगल पाठ का भी आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वही गुरु नानक जी के 548 वें प्रकाश उत्सव पर श्रद्धालुओं ने हरिमंदिर परिसर में पांच हजार मोमबत्तियां जला कर (जन्म दिन )की  ख़ुशियां मनाईं. साथ ही सिख श्रद्धालुओं ने गुरुनानक जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

पटना सिटी से अरुण