गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना के सभी गंगा घाटो पर श्रंद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. पटना सिटी के भद्र घाट पर सुबह से ही श्रंद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई,लोग अहले सुबह से ही गंगा स्नान के लिए गंगा घाटो पर उमड़ पड़े. गंगा स्नान के बाद श्रंद्धालुओं ने भगवान सूर्य की आराधना की.




पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से जीवन के सारे पाप धुल जाते है और स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि होती है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है इस दिन जो भी दान किया जाता है उसका पूण्य कई गुना अधिक प्राप्त होता है.

इस दिन अन्न,धन और वस्त्र का दान भी किया जाता है. वही गंगा घाटों पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है NDRF टीम के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post