‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘सुपोषण दिवस’ पर नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन

गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | प्रखंड अंतर्गत बड़ौरा गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व सुपोषण दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका सीमा तिवारी के नेतृत्व में जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज मे बेटी को कैसे बचाया जाए व बढ़ाया जाय, इसका मंचन हुआ. साथ ही, “बेटी कहती है कि पापा मुझे मत मारो, मैं संसार मे आना चाहती हूँ औऱ कुछ कर के दिखाना चाहता हूँ” – का भी मंचन किया गया. इस नाटक को देखकर गाँव के लोगों और लड़कियों की आँखों मे आंसू आ गए. आंगनबाड़ी सेविका सीमा तिवारी ने कहा कि आज की लड़कियों में लड़कों से
कुछ ज्यादा कर दिखाने का जज्बा है और दिखा भी रही है.

इस मौके पर इन्द्रावती देवी, किरण देवी, युवा नेता प्रतीक कुमार, मंजू देवी, इशरत जहां, गुलसन ख़ातून, समाजिक कार्यकर्ता सुरेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.




Related Post