‘1 के बदले 10 सिर चाहिए मोदी जी’

By Amit Verma May 3, 2017

पाकिस्तान की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से बौखलाया NSUI

पाकिस्तानी झंडे के साथ किया नवाज शरीफ का पुतला दहन




कार्रवाई नहीं हुई तो PM को चूड़ी,बिंदी और मेहंदी भेजेगा NSUI

NSUI की भोजपुर जिला इकाई ने पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा वीर सिपाहियों के साथ बर्बरतापूर्ण एवं कायरता युक्त कार्रवाई  के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. काँग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया, साथ ही पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज भी जलाया.

पाकिस्तानी कुकृत्य से गुस्साए NSUI ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि कहां गई उनकी छप्पन इंच की वो छाती. 1 सर के बदले 10 सिर लाने के वादे को छात्रों ने उन्हें याद दिलाया. छात्रों ने आरा के शहीद भवन के पास लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी केवल बयानवीर हैं. अब तो दिल्ली में आपकी सरकार है और हमारे जवानों की शहादत का बदला लीजिये. कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पूरा विपक्ष और पूरा देश आपके साथ है. निंदा करने का समय अब खत्म हो चुका है, अब बदला लेने की बारी है. जिस तरह से वो हमारे जवानों का सिर काटकर पाकिस्तान ले गए अब भारत में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष का कटा हुआ शव आना चाहिए तभी बदला पूरा होगा.

छात्र संगठन ने PM से मांग की है कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह के रिश्तों को तुरंत तोड़ दिया जाए. सिंधु जल संधि और पाकिस्तान को अडानी द्वारा दिया जाने वाली बिजली सप्लाई बंद कराया जाय. जल्द से जल्द विधेयक प्रस्तावित कर पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र भारत घोषित करे.

 

चूड़ी, बिंदी और मेहंदी भेजेगी NSUI

NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि अगर ऐसा नही होता तो कांग्रेस की सरकार में जिस तरह आपकी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ी भेजने की बात कही थी,  उसी तरह से अगर अब भी पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अब चूड़ी, मेहंदी और बिंदी प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजने का कार्य करेंगे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन तथा पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज जलाने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, राज सिन्हा, नितेश सिंह, अभिनाश सिंह उर्फ गणेश नीतीश कुमार, नवीन शंकर तिवारी, धनंजय सिंह, हरिओम रवीकेश, दीपेश सिन्हा, सुधांशु मिश्रा, राजाबाबू तिवारी, अमरनाथ तिवारी, विकाश चंद्रवंशी, समीर यादव, राकेश ओझा, नंदजी, ब्रजेश कुमार, पन्नग त्रिपाठी , अंशु सिंह, भंडारी, छोटू सिंह, रविन्द्र तिवारी के साथ साथ भोजपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह भी उपस्थित थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post