फिर से होगा बहाल ग्रेजुएट चायवाली का टी स्टॉल

सोनू सूद करेंगे बहाल, ग्रेजुएट चायवाली की दुकान

पटना, 30 नवंबर (ओ पी पांडेय) . बिहार के पटना में ग्रेजुएट चाय वाली का टी स्टाल नगर निगम पटना द्वारा उठा लिए जाने के बाद प्रियंका यानि कि ग्रेजुएट चायवाली का टी-स्टॉल बंद हो गया था और उसके बांटे गए फ्रेंचाइजी पर भी खतरा मंडराने लगा था, हालांकि उस घटना के बाद प्रियंका ने रुंधे गले से फ्रेंचाइजी वापस लेने की बात सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुँचायी भी थी.




Priyanka
file photo

बता दें कि पटना नगर निगम के कमिश्नर द्वारा दुकान लगाने के परमिशन के बाद भी ग्रेजुएट चायवाली का दुकान निगम द्वारा उजाड़ दिया गया था. लेकिन अब खुशख़बरी ये है कि ग्रेजुएट चायवाली का टी-स्टॉल पुनः बहाल होने वाला है और इसके लिए रील लाइफ से रियल लाइफ तक के असली हीरो सोनु सूद आगे आये हैं और उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के दुकान के लिए जगह की जुगाड़ कर दी है. इसकी जानकारी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर जहाँ शेयर की वही सोनू सूद ने भी इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

https://fb.watch/h6oEJkCrwb/

हालांकि टी-स्टॉल कब तक और कहाँ खुलेगी यह अभी तक पब्लिक डोमेन में सामने नही आया है. लेकिन इस ख़बर के बाद लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएँ जरूर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल कहाँ पर लगता है. इस बीच प्रियंका का पहला फ्रेंचाइजी 29 नवंबर को गोपालगंज में खुल चुका है.

Related Post