प्रशासन का मूलमंत्र सावधानी है- नीतीश कुमार

By pnc Jan 15, 2017
CM ने की हाईलेवल समीक्षा बैठक
प्रशासन का मूल मंत्र सावधानी है, सावधानी हटते  ही दुघर्टना की आशंका बनी रहती है- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी घाट के सामने गंगादियारा में आयोजित किए गये कार्यक्रम तथा गंगा दियारा में नाव डूबने की घटना की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यटन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया.




इस बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि 24 शव निकाले गए हैं और सबकी शिनाख्त हो चुकी है और कोई लापता नहीं है. पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपलब्ध कर दिया गया है. प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी घायलों का समुचित इलाज हुआ है और शवों का पोस्टमार्टम सम्पन्न करा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने सारी बातों को सुनने के बाद कहा कि अधिकारी सचेत रहें और गाइड लाइन के मुताबिक नावों का परिचालन सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि प्रशासन का मूल मंत्र सावधानी है सावधानी हटते ही दुघर्टना की आशंका बनी रहती हैं

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री अनिता देवी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक पी.के ठाकुर, महानिदेशक अग्निशमन, पी एन राय, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत , प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव पर्यटन हरजोत कौर , मुख्यमंत्री के सचिव अतीष चन्द्रा, सचिव मनीष कुमार वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक पटना शालीन, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण अजीत कुमार, पटना, सारण एवं वैशाली जिलाधिकारी, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं वैशाली के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

By pnc

Related Post