पहले वनडे में भारत की विराट जीत

By pnc Jan 15, 2017

विराट कोहली और केदार जाधव के शतकों की बदौलत भारत ने हासिल किया विशाल लक्ष्य

भारत ने पुणे वनडे में इंग्‍लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है. टीम इंडिया ने कप्‍तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के शतकों की मदद से 351 रन के लक्ष्‍य को 7 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. वनडे क्रिकेट में भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है.भारत ने साल 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रनों का लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. उस समय भारत ने एक विकेट खोकर 362 रन बनाए थे और 359 के लक्ष्‍य को हासिल किया था. उस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतक लगाए थे। 2013 में ही भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ही 350 रन का लक्ष्‍य भी हासिल किया था.




Related Post