अपनी तस्वीर कैलेंडर पर लगाए जाने से मोदी नाराज

पीएमओ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा 

अपनी तस्वीर खादी ग्राम उद्योग के कैलंडर-डायरी पर गांधी के बदले लगाए  जाने को लेकर मोदी नाराज है . नरेंद्र मोदी चरखा वाली फोटो पर मचे बवाल के बीच पीएमओ ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांग लिया है.पीएमओ ने पूछा है की खादी ग्राम उद्योग के कैलंडर-डायरी पर पीएम मोदी का फोटो बिना पीएमओ की इजाजत के उपयोग कैसे किया है. अधिकारियों ने बताया कि फोटो वाले मसले से पीएम बहुत नाराज है. बिना इजाजत सरकारी या प्राइवेट एंटिटी की तरफ से प्रधानमंत्री के फोटो के इस्तेमाल का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले जियो और पेटीएम के विज्ञापनों में भी प्रधानमंत्री की फोटो का बिना इजाजत इस्तेमाल हुआ है. इस विवाद पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पूरे मसले को रफा-दफा करते हुए कहा कि इसमें कोई विवाद उनको नहीं दिखता और गांधी की तस्वीर छपना कोई तय नियम या कानून नहीं है.लेकिन प्रधानमन्त्री की नाराजगी और सोशल मीडिया में चल रहे विवाद को वो जल्द खत्म करना चाहते हैं ,पीएमओ के हरकत में आने के बाद मंत्रालय से रिपोर्ट की मांग की गई है.