Breaking

‘जेटली विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित नहीं होते थे’

पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व०अरुण जेटली के जन्मदिवस पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग में नवस्थापित आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस अवसर पर नीतीश ने स्व०अरुण जेटली की पत्नी श्रीमती संगीता जेटली को उनके स्वर्गीय पट्टी की छोटी मूर्ति मेमेंटों के रूप में भेंट कर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने श्रीमती संगीता जेटली एवं उनके परिवार के सदस्य गणों को अरुण जेटली की मूर्ति के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका आभार प्रकट किया. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल भी परिवार सहित इस अवसर पर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को स्व० अरुण जेटली की छोटी मूर्ति मोमेंटो के रूप में भेंट की.

https://youtu.be/t65OAJ12XIQ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व०जेटली विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित नहीं होते थे तथा वे हमेशा उत्साहित होकर अपनी बात रखते थे. अरुण जेटली विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उनके मन में जो भी तत्काल विचार आते थे उस पर भी बोलते थे वह कुछ भी छुपाते नहीं थे पूरी स्पष्टता के साथ हमेशा खुलकर बातें करते थे. मैं बिहार के रहने वाले नहीं थे लेकिन उनका बिहार से विशेष लगाव था. बिहारियों के प्रति उनके मन में आदर का भाव था. वह सब की बातों को गौर से सुनते थे और उस पर सलाह देते थे. उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. वे एक उत्कृष्ट न्यायविद भी थे. उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं पारदर्शी की बदौलत सार्वजनिक जीवन में कुछ शिखर को प्राप्त किया. स्वर्गीय अरुण जेटली राजनैतिक दलों के बीच कुशल समाधान करता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे. भारतीय अर्थव्यवस्था में जीएसटी का कार्यान्वयन उनके काल के समय में किया गया. स्वर्गीय जेटली कठिन मामलों पर पक्ष विपक्ष सभी लोगों से विमर्श करने के उपरांत हल निकालने के कारण भारतीय राजनीति में हमेशा याद रखे जाएंगे. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं की परी सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. उन्होंने बिहार के लिए जो सहयोग किया है उसे हम नहीं भूल सकते. उन्होंने जो प्रेरणा दी है उससे सदैव उनके प्रति मन में श्रद्धा बनी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अरुण जेटली से मेरा निजी संबंध था पूर्णविराम यह संबंध पार्टी एवं दलगत राजनीति से ऊपर था. हमारी मुलाकात हमेशा होते रहती थी. मुलाकात के क्रम में देश एवं राज्य के विकास के विभिन्न मुद्दों पर गहन विमर्श होता था. स्वर्गीय अरुण जेटली जी ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर बिहार के लिए कई विशेष कार्य किए हैं. बिहार एवं बिहार वासियों के प्रति उनका हमेशा उदारवादी नजरिया रहता था. बिहार बिहार में लोकायुक्त के नए कानून बनाने में भी स्वर की अरुण जेटली ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया था. हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा का आज लोकार्पण किया गया है यह हम सब बिहारी के लिए उनके प्रति सम्मान है.
इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जल संसाधन मंत्री संजय झा सांसद डॉ सीपी ठाकुर सांसद श्रीमती रामा देवी विधायक अरुण कुमार सिन्हा विधायक संजीव चौरसिया विधायक नितिन नवीन विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि स्वर्गीय अरुण जेटली के पुत्र अरूण जेटली पुत्री श्रीमती सोनाली जेटली सहित परिवार के अन्य सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.




Related Post