आरा में आतिथ्य का नया अध्याय : होटल कान्हा रेजिडेंसी की शुरुआत

आरा,3 अक्टूबर। कहते हैं भारत आतिथ्य सरकार के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इसका वजह एक ही है कि हम अपने अतिथि को देव मानते हैं। यह भारत की संस्कृति है। उसपर भी जब बात बिहार की हो तो और भी प्रासंगिक हो जाता है क्योंकि यहां तो विहार करने के लिए ही लोग आते थे। ज्ञान, गौरव, प्रकृति और मानव प्रवृति की आत्मीयता एक अलग ही छंटा बिखेरती थी। चीनी यात्री फ़ाहियान ने भी अपनी पुस्तक में बिहार में उसके सत्कार का जिक्र किया है। उन्हें जोर से प्यास लगी थी और वे जिस दरवाजे पर पानी मांगते उन्हें कोई पानी नहीं बल्कि दूध, दही, और लासी ही दे रहा था। वे अंत में हाथ जोड़कर पानी मांगे कि पानी न मिला तो प्राण निकल जाएगी। कहने का अर्थ यह है कि यह हमारी परम्परा है कि हम सादा पानी किसी को नहीं देते हैं।






अतिथि सत्कार के इसी क्रम में भोजपुर जिला आरा मुख्यालय में एक नया डेस्टिनेशन हो सकता है आपके लिए जो अतिथि के सत्कार की पूर्णता को आपको फील कराएगा। जी हां हम बात कर रहे है आरा में 1 अक्टूबर को ओपनिंग हुए होटल कान्हा रेसीडेंसी की। उद्घाटन में शहर के शायद ही कोई दिग्गज न आए हों। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर प्रशासनिक ऑफिसर और राजनेताओं के साथ शहर के प्रबुद्ध लोगों की भी उपस्थिति रही। होटल शहर के प्राइम लोकेशन में दक्षिणी रमना रोड में स्थित है। जहां से आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रकृति की स्वच्छ हवा और अच्छे लोकेशन का आनंद यहां से लिया जा सकता है। सबसे अलग है इसका रूफटॉप रेस्टोरेंट जो आमतौर पर हर जगह नहीं मिलता है।



शहर में आतिथ्य की दुनिया एक नए अंदाज़ में सज चुकी है। आरा में अब तक दो दर्जन से अधिक होटल मौजूद हैं, जिनमें वातानुकूलित हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट और अत्याधुनिक कमरे जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मगर, होटल कान्हा रेजिडेंसी का दावा है कि वह सिर्फ सुविधाएँ देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अतिथियों की संतुष्टि और उनके मनोनुकूल वातावरण पर विशेष ध्यान देगा।



होटल के ऑनर विभु तिवारी ने प्रेस वार्ता में कहा –
“हमारा मकसद महज़ व्यवसाय नहीं है। यहाँ आने वाले हर अतिथि को यह अनुभव होगा कि वह केवल ग्राहक नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा है। जनता की संतुष्टि ही हमारी असली पहचान होगी।” बताते चलें कि विभु तिवारी के पिताजी और उनके परिवार वाले पिछले कई दशकों से तिवारी बस के जरिए कई शहरों में आवागमन की सुविधाजनक सेवा के लिए जाने जाते हैं।



कान्हा रेजिडेंसी में आधुनिक सज्जा, उच्च स्तरीय सुरक्षा और पारदर्शी सेवाओं के साथ सेमिनार हॉल, बैंक्वेट हॉल व रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएँ तो है ही, साथ ही स्वच्छता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

विभु तिवारी ने विश्वास जताया कि होटल कान्हा रेजिडेंसी स्थानीय लोगों से लेकर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों तक, सभी के लिए आतिथ्य की नई परिभाषा पेश करेगा।



उद्घाटन से पूर्व मंगलवार (30 सितम्बर) को होटल परिसर स्थित सभागार में होटल के मालिक विभु तिवारी द्वारा प्रेस वार्ता एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

पत्रकारों से संवाद करते हुए विभु तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल व्यवसाय करना नहीं, बल्कि अपने पिता की सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए जनपद वासियों की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि “होटल कान्हा रेजिडेंसी सिर्फ ठहरने का स्थान नहीं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं और श्रेष्ठ आतिथ्य का केंद्र बनेगा।”

होटल की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि यहाँ वातानुकूलित कक्ष, आधुनिक आंतरिक सज्जा, उच्च स्तरीय सुरक्षा, तकनीकी सेवाएँ, सेमिनार हॉल, बैंक्वेट हॉल और रेस्टोरेंट जैसी बहुउपयोगी व्यवस्थाएँ उपलब्ध होंगी। स्वच्छता, गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

कार्यक्रम के समापन पर भव्य पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण ही नहीं, बल्कि परिवर्तन के मार्गदर्शक भी होते हैं।”

इस आयोजन का संचालन भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में समीर श्रीवास्तव उर्फ कल्लू, अभिषेक द्विवेदी, भीम लाल, पवन कुमार तिवारी एवं आकाश कुमार तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

होटल कान्हा रेजिडेंसी के उद्घाटन के साथ ही आरा में आतिथ्य और आधुनिक व्यवस्थाओं के एक नये अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि आतिथ्य के लिए चर्चा में रहने वाले बिहार के आरा में लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं सर्विस के लिए मिलती है। फिलहाल होटल ऑनर और स्टाफ पूरे उमंग में हैं।

आरा से ओ पीi पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post