दुलारचंद हत्या मामले में तीन FIR दर्ज, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक मामले ने उस दौर की यादें ताजा कर दी हैं जब चुनाव का मतलब खून- खराबा हुआ करता था. बात दुलारचंद यादव की हत्या मामले की हो रही है. मोकामा में राजद नेता और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जदयू प्रत्याशी पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अनंत सिंह ने भी केस दर्ज कराया है जबकि तीसरा केस पुलिस ने दर्ज किया है. ये जानकारी दी है पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने.

एक और केस पूर्व सांसद सुरजभान सिंह ने दर्ज कराया है. शुक्रवार को उनकी पत्नी और मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी को तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया गया है जबकि एक केस दुलारचंद यादव के शव ले जाते समय किए गए पथराव और गोलीबारी से जुड़ा है.




दुलारचंद यादव की हत्या मामले मे मृत दुलारचंद यादव के पोते नीरज के आवेदन पर अनंत सिंह, कर्मवीर सिंह, करीबी छोटन सिंह और कंजय सिंह को नामजद किया गया है. इधर इस हत्याकांड के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी है. विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर फेल होने की बात कर सरकार पर राजनीति के अपराधीकरण का आरोप लगाकर घेर रहा है तो चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने DGP बिहार से इस हत्याकांड पर रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि दुलारचंद यादव की बीते 30 अक्टूबर, 2025 को मोकामा में हत्या हुई. सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में अनंत सिंह (जदयू) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अनंत सिंह की ओर से भी रिवर्स एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त दर्ज कराया गया है.

pncb

#DularchandYadav #Mokama #AnantSingh #surajbhan

Related Post