पटना, 21 मार्च. बिहार में पिछले साल के नवम्बर से लगातार बढ़ते अपराध और कड़क DGP के बिहार लाने के बाद भी अपराध के ग्राफ में कमी नही होने के बाद भाकपा माले के MLA ने DGP आर एस भट्टी को हटाने की मांग की है.

महागठबंधन में शामिल भाकपा माले के एक विधायक ने अपने ही गठबंधन सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाया है और प्रदेश में हत्या, लूट और अपहरण की बढ़ती घटनाओं पर लगाम पाने में असफल पुलिस के प्रदेश के मुखिया यानि DGP को हटाने की मांग की है. ये माले विधायक कोई और नही बल्कि अगिआंव विधायक मनोज मंजिल हैं.




माले विधायक अपने ही महागठबंधन सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था में फेल है. मनोज मंजिल के अनुसार कन्हौली में हुए छात्र का अपहरण और उसकी हत्या सरकार के कार्यो पर एक ऐसा धब्बा है जिसे हटाना मुश्किल है. ऐसे DGP के रहने से क्या फायदा जो क्राइम पर कंट्रोल ही नही कर पाए और न ही निक्कमे लोगों पर कोई कठोर एक्शन ही ले पाएं. ऐसे DGP के रहते बिहार की कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती.

मनोज मंजिल ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में प्रशासन का जो रुख था वह आज भी है.उन्होंने कहा कि महागठबंधन का अंग होने के नाते हम सरकार में शामिल हो अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है और इसीलिए सरकार को सचेत भी कर रहे है.

उन्होंने यह भी कहा कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है जिसे हमारी पार्टी निभा भी रही है. सरकार पर हम जन-दवाब बनाये हुए है आए आगे भी ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते है कि बिहार में अपहरण न हो ,महिलाओं का बलात्कर ना हो और बैंक लूट जैसी घटनाएं न घटे. प्रदेश में अपराध कंट्रोल हो हम यही चाहते हैं. अगर यह कंट्रोल नही हो सकता तो ऐसे DGP को तत्काल हटाना चाहिए.

PNCB

Related Post