पेटीएम का मतलब है पे टू मी.. पे टू मी..-लालू प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लगातार केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं आज उन्होंने  ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.लालू प्रसाद ने ट्विट  कर कहा है कि ऐसा कोई पीएम होता है? जो सरेआम चीनी कंपनी का प्रचार कर कहता हो, पेटीएम कर लो. पेटीएम का मतलब है पे टू मी.. पे टू मी…पीएम पद की गरिमा होती है और वे चीनी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं .

123lalu-prasad