जस्टिस जे एस खेहर होंगे देश के अगले CJI, 4 जनवरी को लेंगे शपथ

By pnc Dec 20, 2016

जस्टिस खेहर 44वें मुख्य न्यायाधीश होंगे

64 वर्षीय जस्टिस खेहर सिख समुदाय से पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे




सिर्फ आठ महीनों के लिए बनेंगे  मुख्य न्यायाधीश

28 अगस्त को सेवानिवृत्त हों जायेंगे 

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) नियुक्त किया गया है. वह 4 जनवरी को सीजेआइ पद की शपथ लेंगे. मौजूदा सीजेआइ जस्टिस टीएस ठाकुर 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस खेहर 44वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह जजों की नियुक्ति की नई व्यवस्था देने वाले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) कानून को रद करने वाली पीठ के मुखिया थे.

20_12_2016-js

मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने इस महीने की शुरुआत में नए सीजेआइ के तौर पर जस्टिस खेहर के नाम की अनुशंसा की थी. 64 वर्षीय जस्टिस खेहर सिख समुदाय से पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह करीब आठ महीने इस पद पर रहेंगे और 28 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे. एनजेएसी कानून को रद्द करने वाली संविधान पीठ की अगुआई के अलावा अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन रद करने वाली पीठ की अध्यक्षता भी जस्टिस खेहर ने ही की थी. सहारा प्रमुख सुब्रत राय को जेल भेजने का आदेश और समान कार्य समान वेतन का महत्वपूर्ण फैसला सुनाने वाली पीठ में भी वह शामिल थे.

 

By pnc

Related Post