सभी स्कूल में अभिनय और नृत्य के शिक्षक भी बहाल हो

By pnc Nov 28, 2016

कलाकारों के हितार्थ सरकार से स्थाई नियुक्ति की मांग किया जाना चाहिए. जिससे अधिक से अधिक कलाकारों को आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सके. बहुतों ऐसे विभाग हैं जहाँ कलाकारों का पद सृजित है पर 1980 के बाद उसपर नियुक्ति नहीं हुई है. उसपर सरकार से बातचित किया जाना चाहिए, म्यूजिक एवं ड्राइंग के शिक्षक की बहाली सभी विद्यालयों में होती है तो नाट्य – नृत्य की क्यों नहीं हो सकती ? इस मुद्दे को भी सरकारी स्तर पर उठाई जानी चाहिए.ये बातें कलाकार साझा संघ ने अपने वरिष्ठ रंगकर्मियों के साथ आयोजित बैठक में उठाया गया. बैठक का शुभारंभ सभी वरिष्ठों के स्वागत व अभिवादन के साथ सनत कुमार द्वारा किया गया. कलाकार साझा संघ के पूर्व के कार्यकलापों और उप्लब्धियो को सभी के समक्ष रखा.

40988f55-6716-447b-8c00-018661376f3e a6926e8d-94cf-4271-aa2c-4fc072cd915b e4310f01-695c-4c8e-8f0b-57ffe29a90de




इस बैठक में सभी वरिष्ठों ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलाकारों को इस अभियान में जोड़ा जान चाहिए. बहुतायत में वरिष्ठ एवं युवा साथी सभी विद्या के कलाकार साझा संघ से जुड़ने को तैयार है. आप लोग सभी को एक मंच पर लाएं और यह विश्वास पहली बार हुआ है कि यह कार्य कलाकार साझा संघ ही कर सकता है.

साझा संघ के सचिव मनीष महिवाल ने संस्थान के आगामी कार्य को प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में उद्घोषिका यामनी शर्मा के लिखित कंप्लेन पर विभाग द्वारा रोके गए मानदेय के ख़िलाफ़ भी कलाकार साझा संघ कार्रवाई जा रही है.

अंत में राजेश राजा ने सभी सम्मानित वरिष्ठों को धन्यवाद ज्ञापित किया और आशीर्वाद स्वरूप कलाकार साझा संघ को आगे भी मार्गदर्शन करने का आग्रह किया.इस बैठक में अशोक प्रियदर्शी, नन्दलाल सिंह, विशाल भैया, अभिमन्यु प्रिये, आर. नरेंद्र, सुरेश कुमार हज्जु, विजय पांडेय, राजेश राजा, धर्मेश मेहता, अर्चना सोनी, दीपक कुमार, रास राज आदि वरिष्ठ कलाकार उपस्थित थे.

By pnc

Related Post