होली मिलन के रंग में डूबा शहर, अहले सुबह हुआ होलिका दहन

आरा,7 मार्च. रंगों का त्योहार होली आये और रंगीनियत में मन न रंगे ये बेमानी लगता है. हालांकि विकास के साथ पुरानी होली का रंग अब फीका दिखने लगा है. होली के एक माह पूर्व से होली का हुड़दंग जो पुराने जमाने मे देखा जाता था आज वह गायब हो गया है. इसके पीछे कई वजह है, इसमें बिजी लाइफ के साथ-साथ रंगों को लेकर आपसी झगड़े को भी एक कारण माना जा सकता है. खैर वजह जो भी हो फीकी ही सही लेकिन होली के बहाने आपसी प्रेम को एक बार होली मिलन के जरिये शहर के प्रबुद्ध लोगों को फिर
से देखा जा रहा है. इसमें कई होली मिलन तो राजनीतिक मिलन है, जो सिर्फ वोट बैंक का जरिया है. वही कई सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों ने होली मिलन का कार्यक्रम रंग-अबीर के साथ होली के पारंपरिक गीतों के साथ नाच-गाकर मनाया.

4 मार्च को होली मिलन का आयोजन जहां उपमेयर ने मनाया वही 5 मार्च को मेयर इंदु देवी की ओर से भी भव्य होली मिलन का आयोजन आरा के रामलीला मैदान में किया गया जहाँ शहर के कई जाने माने चेहरे को देखा गया. इस भव्य आयोजन में शहर के लगभग हर वर्ग से लोग इक्कठे हुए. वही 6 मार्च की संध्या को आरा रंगमंच के तरफ से देर रात तक कुँवर सिंह स्टेडियम, गेट पर होली मिलन समारोह मनाया गया,जिसमें आरा के विभिन्न संस्थानों से जुड़े कलाकारों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.




इस होली मिलन के मुख्य अथिति आरा रंगमंच के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,जमीर कोठी विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद मो. जाकिर हुसैन, रेलवे यूनियन के नेता मनोज पांडे संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक मानव ने किया. इस होली मिलन की ख़ासियत यह रही कि नुक्कड़ पर रंगमंच की महिलाओं की जबरदस्त भागीदारी रही. महिलाओं और लड़कियों ने खुब नाच,गा कर होली का उत्सव मनाया. इस होली उत्सव के माध्यम से समाज को आरा रंगमंच ने अश्लील मुक्त के साथ अपनी परम्परागत होली मनाने का संदेश दिया.

प्रमुख कलाकारों में बसन्त बहार,श्याम शर्मिला, मनोज मीत, बिक्कू राज, संतोष पांडे, ढोलक पर निराला जी, तबला पर फूली जी, बैंजो पर बिकु राज थे.

उपस्थित प्रमुख लोगों के वार्ड पतिनिधि बम ओझा, मनोज श्रीवास्तव, साहेब लाल यादव, मो सरफराज अहमद,डॉ पंकज भट्ट, डॉ अनिल सिंह, अनिल कुमार(दीपू ) संजय पाल, मो. डैजी खां, सुधीर शर्मा,लक्ष्मण पांडे, श्रीधर शर्मा, गुलशन, आरती जी, वर्षा खान, उषा पांडे, उत्तम कुमारी, निशा कुमारी, धर्मशीला देवी आदि थीं.

वही गौसगंज स्थित किंग्स और स्वैग डांस अकादमी ने भी छोटे बच्चों के साथ अपने अकादमी में होली का उत्सव मनाया. बच्चों ने अपने शिक्षकों को रंग-गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया और फिर सभी ने होली के गीतों पर नृत्य भी कर खुशी पुर्वक होली उत्सव मनाया. जिसमें सिद्धार्त, अम्मान,पलक, श्रीसत्य, दक्ष,अंश,श्रेया,पायल,भोला, रितिका, मेघा,सोनू ,अंशु के साथ अकादमी के नृत्य शिक्षक प्रतिक ,रवि शंकर, सैफ शामिल हुए.

वही आर्ट इन मोशन डांस अकादमी में भी धूमधाम से मना होली मिलन समारोह. जिसमें डांस अकादमी के निदेशक सह शशि सागर बब्बू, कोरिओग्राफर सोनू,विकास के अतिरिक्त अकादमी के कई बच्चों ने भाग लिया और खूब रंग-गुलाल की मस्ती में गानों की धुन पर घण्टों थिरके.

वही आज सुबह लगभग 4.30 में होलिका दहन पारम्परिक तरीके से पूरे जिले में मनाई गयी. जहाँ शहरों में जगह-जगह चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया गया वही ग्रामीण क्षेत्रों में हर गाँव मे एक जगह गांव के सिवानो पर होलिका दहन करते लोगों को देखा गया. इस बार होलिका दहन के दौरान गाये जाने वाले पारंपरिक गीतों की कमी दिखी. यह परिदृश्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी गायब दिखे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post