अपहरण किये गए स्वर्ण व्यवसायी का मिला शव, जिले में सनसनी

आरा, 5 नवंबर. भोजपुर के अपहृत स्वर्ण व्यवसायी सह अधिवक्ता हरिजी गुप्ता का शव बरामद हुआ है. अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर शव को रानी सागर के पास कन्हौली गांव के पास फोरलेन के किनारे एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया जहां से पुलिस ने शव को बरामद किया है. हत्या की खबर के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है. बता दें कि दो दिन से पुलिस व्यवसायी को ढूंढने में लगी थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने व्यवयायी को बरामद तो किया लेकिन जिंदा नहीं बल्कि मृत अवस्था में. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं में से दो को पुलिस ने धर दबोचा है और बाकी की तलाश जारी है. हत्या की वजह क्या है इसके खुलासे में पुलिस लगी है.

बताते चलें कि दो दिनों से लापता आरा के चर्चित स्वर्ण व्यवसायी सह अधिवक्ता हरिजी गुप्ता के अपहरणकर्ताओं को अविलम्ब गिरफ्तार करने की भाकपा-माले ने कल मांग भी की थी! घटना की खबर के बाद भाकपा-माले के नेताओं की टीम उनके घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और फिर प्रशासन से भी मुलाकात की. परिजनों से मिलने वाले भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कमेटी सदस्य अमित बंटी शामिल थे. माले नेताओं ने जिला प्रशासन से अपराधियों पर नकेल नहीं कसने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.




PNCB

Related Post