भीड़ नहीं, कर्मठ कार्यकर्ता चाहिए : ऋषि मिश्र




टिकट वितरण में महिला को प्राथमिकता – भोला यादव

आरजेडी के प्रति महिलाओं का विश्वास बढ़ाने पर जोर – ऋतु

महिला विंग को समर्थ बनाना लक्ष्य – यास्मिन

संजय मिश्र.दरभंगा

आरजेडी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. पंचायत स्तर पर राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के कदम उठाए जा रहे. गठबंधन को देखते हुए बिहार में पार्टी की अहमियत बढ़ाए रखने पर नजर है. पार्टी रणनीतिकार मान कर चल रहे कि बीजेपी के धारदार संगठन से मुकाबला करने खातिर आरजेडी संगठन को चुस्त दुरुस्त रखना होगा. यही कारण है कि पार्टी ने अपनी महिला इकाई को जमीनी स्तर पर दृढ़ करने का निश्चय लिया है.

बुधवार 16 अगस्त 2023 को मिथिला के सांस्कृतिक केंद्र दरभंगा में इस संकल्प का प्रदर्शन हुआ. नगर के एकमी घाट इलाके में हुए कार्यक्रम में पार्टी की महिला इकाई ने संगठन को मजबूत बनाने पर फोकस किया.

आरजेडी की महिला इकाई के भव्य आयोजन में प्रदेश इकाई के गैलेक्सी ऑफ लीडर्स का जुटान हुआ. महिला कार्यकर्ताओं की भीड़ से वे काफी उत्साहित दिखीं. उनका साथ देने पूर्व विधायक ऋषि मिश्र और मिथिला में पार्टी के चाणक्य भोला यादव पहुंचे. आरजेडी महिला जिला अध्यक्ष यास्मिन खातून के नेतृत्व में हुए इस आयोजन को ऋषि मिश्र ने सफल बताते हुए उनका उत्साह वर्धन किया.

साथ ही पूर्व विधायक ने जिलाध्यक्ष को आगाह करते हुए कहा कि भीड़ से संतोष नहीं बल्कि कर्मठ महिला कार्यकर्ता चाहिए. ताकि वे परिवारों में आसानी से घुल मिल कर पार्टी का संदेश पहुंचा सकें. ऋषि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार के महिला केंद्रित योजनाओं के खोखलेपन की तफ्सील से चर्चा की… और कहा कि आम महिला को इससे अवगत करावें.

मिथिला में आरजेडी के चाणक्य कहे जाने वाले भोला यादव ने मौके पर कहा कि पंचायत और बूथ स्तर पर पार्टी को बिना महिला कार्यकर्त्ता के मजबूत नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिला नेत्रियां बहुत परिश्रम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में इस बात पर मंथन है कि चुनाव के समय टिकट वितरण में इनके श्रम को देखते हुए प्राथमिकता दी जाए.

आरजेडी प्रदेश महिला अध्यक्ष ऋतु जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि जो महिलाएं किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं उन्हें पार्टी से जोड़ना खास मकसद है. साथ ही महिलाओं का आरजेडी के प्रति विश्वास बढ़ाने पर ध्यान है. आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिला जिलाध्यक्ष यास्मिन खातून ने कहा कि बड़े नेताओं का मार्गदर्शन मिला है. इससे मिथिला की पावन धरती पर महिला विंग को समर्थ बनाने में सहूलियत होगी.

By pnc

Related Post