पटना में फलों के दाम बढ़े,नवरात्र व्रतियों को हो रही है मुश्किलें

By pnc Oct 4, 2016

राजधानी पटना में फलों के भाव लगातार बढ़ रहे है जिससे नवरात्र व्रत कर रहे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. शारदीय  नवरात्र के चलते फलों की मांग में जहां वृद्धि हुई है, वहीं भाव में भी तेजी से उछाल आ गया है. नवरात्र के पहले  फलों के भाव सामान्य थे, लेकिन तीन दिनों के भीतर अचानक तेजी से आए फलों के भाव में उछाल से समस्त आम जनता हैरान है. नवरात्र के चलते जिन लोगों ने उपवास रखा हैं उन्हें महंगे दाम पर फल खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है . पूजा के दौरान व चढ़ावे के लिए फलों की ज्यादा खरीददारी की जाती है. आम लोग जहां महंगाई से  त्रस्त हैं अब त्यौहार के मौके पर फलों के बढ़े दाम ने उनको परेशान कर रखा है .वर्तमान समय में बाजार में अनार ही सबसे महंगा फल है जो 200 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है.

अनार के अलावा अन्य फल भी दस से लेकर 20 रुपए तक महंगे हो गए हैं. जिनमें केला 40 रुपए दर्जन, अगूंर काला 120 रुपए किलो, अगूंर सफेद 80 से 90 रुपए किलो, संतरा 60 से 80 रुपए दर्जन, पपीता 30 से 40 रुपए.फलों के बढ़ हुए दामों  से आम आदमी दंग रह गया है. उधर व्यापारियों का कहना है कि नवरात्र के चलते फलों की मांग में वृद्धि हुई है, जिसके चलते फलों के भाव में भी वृद्धि हुई है. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें फल महंगे दामों में प्राप्त हुआ है. वहीं कुछ एक फलों का आफ सीजन चला हुआ है, क्योंकि फलों को पहले से ही स्टॉक किया जाता है. अब जब डिमांड बढ़ गई तो फलों के दामों में भी वृद्धि हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि फलों के भाव में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि नवरात्र के आरंभ में फलों के भाव सामान्य थे, लेकिन अचानक बढे़ भाव से लोग परेशान  है। पहले ही  लोग जहां महंगाई से त्रस्त थे , वहीं फलों के बढ़े  दाम  से और भी हैरत में पड़ गए हैं. लोगों का कहना है कि आम वर्ग महंगाई की इस चक्की में आटे की तरह पिस रहा है, लेकिन कोई भी आमजन के हित  में नहीं सोच रहा है.सरकार और जिला प्रशासन भी मौन चुप चाप तमाशा देख रहा है.




 

 

By pnc

Related Post