भोजपुरी भाषा को भी आगे बढ़ाना है- अवधेश नारायण

By pnc Oct 4, 2016

माध्यमिक शिक्षा में तकनीकी शब्दों के प्रयोग विषय पर संगोष्ठी 

शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा में तकनीकी शब्दों का प्रयोग विषय पर दो दिवसीय शब्दावली संगोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया .  संगोष्ठी में उपस्थित माध्यमिक शिक्षकों  एवं प्रबुद्ध जनों  को संबोधित करते हुए आयोग के संयोजक डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने आयोग के गतिविधियों एवं कार्यक्रमों  के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्य अतिथि डा अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि तकनीकी कठिनाईयों  के कारण ऐसे कुछ शब्द है जिन्हें यदि क्षेत्रीय भाषा में ना समझाया जाय तो  समझ में नहीं आता.हिंदी हमारी संस्कृति है ऐसे आगे बढ़ाना है.हमें भोजपुरी भाषा को भी आगे बढ़ाना है.वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के बारे में बहुतों  को जानकारी भी नहीं है.इस आयोग को वृहद पैमाने पर आगे बढ़ाते हुए व्यापक स्वरूप देना होगा ताकि इसे बड़ी आबादी तक पहुंचाया जा सके.




8ce35189-3028-4ef5-99d5-9259b6a30582

Related Post