फ्री में भी सुंदरता पा सकते हैं, जानिए ब्लॉसम के ब्यूटी टिप्स

ब्लॉसम ब्यूटी क्लिनिक एन्ड स्पा एकेडमी ने लोगों को सुंदर बनाने के लिए आयोजित की नि:शुल्क स्किन ट्रीटमेंट कार्यशाला

आरा,10 फरवरी. मुलायम, ग्लोइंग और चमकदार त्वचा हर किसी को पसंद होती है. इसके लिए महिला हो या पुरुष, अक्सर महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को स्टेप बाय स्टेप यूज़ करना जरूरी नहीं समझते हैं,जबकि स्किन को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए स्किन केयर रूटीन को प्रौपर स्टेप्स के साथ फॉलो करना जरूरी होता है, उक्त बातें वर्षा खान
कह रहीं थीं. मौका था लोगों को सुंदर बनाने के लिए आयोजित किये गए एक निःशुल्क कार्यशाला का जिसे ब्लॉसम ब्यूटी क्लिनिक एन्ड स्पा एकेडमी ने आयोजित किया गया था. उक्त कार्यशाला पूर्व NCC ऑफिस के पास स्थित उक्त अकादमी के कार्यालय में ही आयोजित था, जहाँ बतौर ट्रेनर ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा खान कार्यशाला में आई लड़कियों और महिलाओं को ब्यूटी के टिप्स दे रही थीं.




वर्षा के नायाब टिप्स :

1) चेहरे को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए इसकी केयर करना बहुत जरूरी होता है चेहरे की सबसे पहले क्लींजिंग की जाती है. इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार क्लीजर खरीद सकते है. क्लींजिंग करने से स्किन फ्रेश और कूल नजर आती है. क्लींजर चेहरे की गहराई में जाकर धूल, मिट्टी और प्रदूषण हटाता है.

2) क्लींजिंग के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करना चाहिए. टोनर त्वचा को हाइड्रेट करता है और पीएचडी लेवल को बैलेंस करता है. चेहरे पर टोनर लगाने से त्वचा में नमी रहती है और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है.

3) टोनर लगाने के बाद सीरम अप्लाई किया जा सकता है. सीरम त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. साथ ही धुल मिट्टी और प्रदूषण से होने वाले नुक़सान से भी बचाव करता है.

4) स्किन टाइप कोई भी हो सभी पर मॉइस्चराइजर ज़रूर अप्लाई करना चाहिए. आप अपनी स्किन के अनुसार मॉइस्चराइजर लगा सकती है.

5) ड्राई स्किन और सेंसिटिव स्किन के लिए अलग-अलग मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है. इससे स्किन सौफ्ट शाईनी और खूबसूरत बनती है.

6) सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि आंखों के आसपास की त्वचा को भी हाइड्रेट करना जरूरी होता है इसके लिए आप आई क्रीम का यूज कर सकते हैं. आई क्रीम लगाने से आंखों की त्वचा लोचदार बनती है क्रीम फाइन लाइन्स और कोलेजन से होने वाले नुक़सान से भी बचाती है.

7) चेहरे और आंखों के साथ ही आपको लिप केयर भी ज़रूर करनी चाहिए. होंठ भी हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए जब स्किन केयर रूटीन की बात आती है, तो इसमें होंठों की देखभाल करना भी शामिल होता है. आपको होंठों पर क्रीम या बाम जरूर लगाना चाहिए. इससे होंठ हाइड्रेट बनते हैं,रूखे और बेजान होंठों से छुटकारा मिलता है.

इस कार्यशाला में ब्यूटीशियन एवं कॉलेज की लड़कियों की उपस्थित देखी गयी. जिनमें अनामिका कुमारी,संधवी केशरी,पल्लवी भारती, रिंकू तिवारी, फिज्जाह फातमा, रेशमा खातुन, निशा कुमारी,शालू कुमारी, सुमन देवी,अनिता कुमारी, चन्द्रा केशरी, नेहा रानी, सुषमा कुमारी, सुनीता कुमारी,सिदरह फातमा, रिना कुमारी ने नि:शुल्क कार्यशाला का लाभ लिया.

वर्षा खान ने बताया कि उनका उद्देश्य हर किसी को खूबसूरत बनाना है और इसी उद्देश्य से उन्होंने पिछले दिनों निःशुल्क ब्यूटी कार्यशाला का आयोजन किया ताकि पैसों की वजह से स्पा, सैलून या ब्यूटी अकादमी में जाने से कतराने वाले फ्री में ब्यूटी टिप्स को जान और समझ सके ताकि वे खुद भी इन उपायों के जरिये अपने खूबसूरती को और भी हसीन और चमकदार बना सकें

आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post