डांडिया की मस्ती आज आरा में

सांस्कृतिक संगठन अम्बा की डांडिया नाइट आज

पारम्परिक ड्रेसों की खरीददारी के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा




अम्बा की डांडिया नाईट की तैयारियां पूरी हो चुकी है आज शाम में होने वाली डांडिया नाईट के लिए पिछले दो दिनों से रीगल होटल में इस उत्सव के लिए कई संभ्रांत परिवारों के सदस्य जिसमे बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं, डांडिया का पूर्वाभ्यास भी कर रही थी. बच्चों और महिलाओं में ड्रेस की खरीदारी को लेकर बाजारों का काम भी लगभग सबका निपट गया है. दरअसल पारंपरिक परिधानों में ही आज के डांडिया खेलने के लिए रीगल होटल के हाल में लोगो को आमंत्रित किया गया है. इस बात को लेकर अपने परिधानों की खरीदारी में सभी ब्यस्त हैं. सबको नये और एक दूसरे से अच्छे ड्रेस में अपने आप को देखने की चाह है. अब तो शाम को ही पता चलेगा कि कौन किसको अपने परिधानों से मात देता है या फिर डांडिया के स्टेपों से. अम्बा के आयोजन सदस्यों में अपूर्वा श्रीवास्तव, राकेश राजपूत, मंगलेश तिवारी,ओ पी पांडेय,समीर श्रीवास्तव,अभिषेक द्विवेदी,राज,धनन्जय, प्रताप सिंह गोलू, सत्य प्रकाश,एकता, श्रेया, आँचल आदि शामिल हैं.

dandiya ara 82012814-f345-4c2b-bad9-65c25da49678 b4f319b1-d990-4a06-8a0e-1316f036f2a3