पटना के अडानी के अंबुजा मॉल में लगाई गई गुरु साहिब मूर्ति पर बढ़ा विवाद




सिख नेताओं ने कहा कि धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित, सरकार तुरंत ले एक्शन

सांसद हरसिमरत ने किया विरोध

पटना के अंबुजा मॉल शॉपिंग मॉल में गुरु गोबिंद सिंह जी की मूर्ति लगा दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. सिख धर्म से जुड़े नेताओं ने इस पर कड़ा एतराज जताया है. सिख धार्मिक नेताओं का कहना है कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है फिर किस हैसियत से यह मॉल में गुरु साहिब की मूर्ति स्थापित की गई.

उन्होंने सरकार से अपील की है कि मॉल मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. सिख नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह सारे काम जानबूझ कर सिख धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत किए जा रहे हैं.

बठिंडा से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सिख पंथ को कमजोर करने के लिए यह साजिशें रची जा रही हैं.उन्होंने कहा कि सिख धर्म की मर्यादा के खिलाफ जाकर काम करने वाले तुरंत प्रभाव से माफी मांगें और मूर्ति को हटाएं. उन्होंने कहा कि हमारे गुरु साहिबान और श्री गुरु ग्रंथ साहिब हमें परमात्मा के निराकार रूप के बारे में बताते हैं. इस लिए सिख मर्यादा में मूर्ति पूजा करना निषेध है. पटना में जिस मॉल में गुरु साहिब की मूर्ति लगाए जाने का विरोध हो रहा है वह माल बिजनेसमैन गौतम अडानी का है. पटना में अंबुजा नाम से अंडानी की कंपनी ने शॉपिंग माल बनाया है. उसी में दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी की मूर्ति स्थापित की गई है.

PNCDESK

By pnc

Related Post