छठ घाटों के निरीक्षण में DM ने पकड़ी कई खामियां

ead72626-cff6-478c-8b2e-76c503f94c6b

पटना DM संजय कुमार अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह ने मंगलवार को छठ घाटों की तैयारी का जायजा लिया.  डीएम ने गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों पर तैयारी को लेकर दीदारगंज से बांस घाट तक का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ सभी घाटों के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे. डीएम कई घाटों पर सफाई और अन्य तैयारी को लेकर नाखुश नजर आए. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से छठ के पहले सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए.




f733790f-fd48-4681-8f6f-abacb7059ea0