जीवनशैली में बदलाव लाने से होगा कैंसर से बचाव

By Amit Verma Feb 11, 2017

पटना के महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान स्कूल से लेकर कॉलेज लेवल तक के लिए ये आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डॉ विश्वजीत सान्याल ने 11 बिहार NCC बटालियन के मुख्यालय में NCC कैडेट्स को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खान पान और जीवन शैली में बदलाव लाकर कैंसर से बचा जा सकता है. डॉ सान्याल ने सलाह दी कि डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों से यथासंभव बचना चाहिए क्योंकि खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने के लिए दिए गए केमिकल से कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. जागरूकता कार्यक्रम में NCC के कर्नल मनीष कुमार एवं ले॰ कर्नल सुजीत कुमार एवं सूबेदारों के अलावा लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.




डॉ सन्याल ने पर्दे पर कैंसर के विभिन्न आयामों का सचित्र वर्णन करते हुए कैंसर के कारणों एवं समय पर उसका चिकित्सा कराने के लाभ को दर्शाया. अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मन में उठ रहे कई प्रश्न रखे जिसका डा॰ सन्याल ने समाधान बताया. डॉ सन्याल के साथ संस्थान के कैंसर रोक-थाम विभाग के प्रमुख सह जनसम्पर्क पदाधिकारी मगन देव नारायण सिंह भी थे.

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत 

Related Post