BPSC PT के लिए तैयारी पूरी, इन बातों का रखें ध्यान

By Amit Verma Feb 11, 2017

BSSC PT परीक्षा को लेकर हुए बवाल के बाद अब बिहार में एक और बहाली परीक्षा की चर्चा है. ये वो परीक्षा है जिससे राज्य स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की बहाली होती है. जी हां BPSC PT की बात ही हो रही है. 12 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा से पहले भी एडमिट कार्ड को लेकर खासा बवाल मचा. मामला हाईकोर्ट में गया. परीक्षा टलने तक की नौबत आ गई थी. लेकिन आखिर हाई कोर्ट के आदेश के बाद उन परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिन्हें किसी कारण एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया था. फिर भी BSSC बहाली घोटाले के बाद बिहार लोक सेवा आयोग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी डीएम को खास दिशानिर्देश दिए गए हैं.




इस बार PT परीक्षा में मोबाइल को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों के लिए तो मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है ही. इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ केन्द्राधीक्षक को ही मोबाइल ले जाने की छूट दी गई है. यानि केंद्राधीक्षक को छोड़ सेंटर पर कोई भी दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी मोबाइल नहीं रख सकेंगे. इन सभी को सेंटर पर किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर भी रोक होगी. परीक्षा के दौरान अगर ऑन ड्यूटी व्यक्ति भी इन गैजेट्स या मोबाइल के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर सीधे कार्रवाई होने के साथ उसकी गिरफ्तारी भी होगी. शुक्रवार को पटना DM ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की और दिशा-निर्देश जारी किए.

परीक्षा के दिन सादे लिबास में केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे  इसके अलावा परीक्षा के दिन सेन्टर के पास की फोटो कॉपी की दुकानें भी बंद रहेंगी. सोशल मीडिया पर भी आयोग के अधिकारी नजर रखेंगे.

सिविल सर्विस के विशेषज्ञ गुरू रहमान ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि परीक्षा के दिन इस बात को अच्छी तरह याद रखें कि आप सब कुछ नही जान सकते. जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु बहुत त्याग एवं तप की आवश्यकता है , सफलता हेतु जीवन में बहुत कुछ त्यागना पड़ता है. बहुत सी कमियां आपके द्वारा अपनी योग्यता / क्षमता के अनुसार तैयारी करने के बाद भी रह जाती है , उससे परेशान न हों, सकारात्मक सोच रखें और खूब उत्साहपूर्वक परीक्षा देने जाएं, तनाव पैदा करने वाले तत्वों से दूर रहें, परीक्षा केन्द्र हेतु जल्दी चलें, एडमिट कार्ड, पेन इत्यादि अपने साथ ले जाना कभी ना भूलें.
परीक्षा देते समय
1. अपनी सीट को जाँच लें- आराम से बैठ जाएं
2. आसान प्रश्न से शुरू करें
3. पहले वे ही प्रश्न करें जो आप को अच्छी तरह से आते हों

4 प्रश्न को उतर पुस्तिका में न लिखें
5 इधर – उधर देखने में समय ना गवाएं

चिर विजय की कामना है, सफलता ही आराधना है.
दूर कितना ध्येय अपना, तनिक चिन्ता हम न करते.
हार कर भी हार को हम विजय के सोपान गिनते.
फिर पराजय और जय क्या अमिट अपनी भावना है.

एक नजर इस बार की BPSC PT पर-

  • 60,61 और 62वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 150 अंकों की बहुवैकल्पिक होगी.
  • इस बार 642 पदों के लिए परीक्षा हो रही है जिसमें करीब 220 पद SDO के हैं
  • करीब 2 लाख प्रतिभागी परीक्षा में भाग लेंगे
  • कुल पदों का दस गुना यानि करीब 6500 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करेंगे
  • पटना में 36 और पूरे बिहार में परीक्षा को लेकर 390 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

 

Related Post