बैंक ऑफ़ इंडिया लोन मेला का शुभारंभ

By pnc Nov 15, 2016

दो दिवसीय आवास और वाहन ऋण मेला 

बैंक ऑफ़ इण्डिया का उदेश्य पटना के प्रमुख बिल्डरों और वाहन डीलरों के साथ खरीददारों को एक मंच पर लाने के के लिए दो दिवसीय लोन मेला का आयोजन किया गया है साथ ही बैंक की ऋण प्रतिस्पर्धी दर पर उपलब्ध कराना है .ये बातें बीओआई के उप आंचलिक प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने दो दिवसीय लोन  मेला का उद्घाटन के मौके पर कही. लोन मेला का उद्घाटन इम्पीरियल गार्डेन चाणक्या टावर पटना में किया गया है.




c72b9ffc-aa8e-4568-a279-6885e062af5e f1a497b1-596a-4223-8de0-2fae6e8298d1

उप आंचलिक प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्राहक 9.30% पर होम लोन और 9.40% पर वाहन ऋण का लाभ ले सकते हैं.बैंक ने 31 दिसंबर तक दोनों ऋणों को प्रोसेसिंग शुल्क को माफ़  कर दिया है .उन्होंने कहा कि सात महीनों में 32 करोड़ रुपये 400 आवास ऋण और  22 करोड़ के 450 वाहन ऋण वितरित किये गए हैं. इस अवसर पर मौजूद बैंक ऑफ़ इण्डिया के ऑफिसर्स एसो. के महासचिव सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान में बैंक का कारोबार आठ लाख तिरपन हजार करोड़ का हो गया है और हमारा घरेलू ऋण व्यापार 265 हजार करोड़ का है और विदेशी ऋण व्यापार 211 हजार करोड़ का है .इस अवसर पर अनु आनन्द कंस्ट्रक्शन के एम डी विमल कुमार ने कहा कि बैंक आवास और वाहन ऋण के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रहा है .

Related Post