23-25 मार्च तक ब्लॉसम ब्यूटी करेगा ब्यूटी कार्यशाला

कोलकाता की ब्यूटिशियन इमरानी गांगुली देंगी ब्यूटी टिप्स

आरा,15 मार्च. हर कोई चाहता है कि सुंदर दिखे. सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के उपाय के बाद भी जब संतुष्टि नही होती तो सरल उपाय होता है किसी स्पा, ब्यूटी क्लीनिक, ब्यूटी पार्लर में जाकर अपने आप को संवारने का. लेकिन कई बार पार्लर में भी हमारे हिसाब से नही बल्कि उनके हिसाब से फेशियल या अन्य ब्यूटी उपायों को बताया जाता है जो खर्चीला होता है.

अगर आप भी ऐसे ही सिचुएशन से गुजरी हैं तो अब घबराने की जरूरत नही है अब आप भी अपने बजट, अपने हिसाब से और अपने स्किन के हिसाब से अपने सौंदर्य को और भी निखार सकेंगी. जी हाँ चौकियें मत बस आपको 23-25 मार्च तक आयोजित होने वाले इस ब्यूटी कार्यशाला में भाग लेना होगा. जिसको आयोजित कर रहा है ब्लॉसम ब्यूटी क्लिनिक एन्ड स्पा एकेडमी. पूर्व एन सी सी ऑफिस,ब्लॉक रोड में स्थित उक्त ब्यूटी एकेडमी की निदेशिका व ब्यूटिशियन ट्रेनर वर्षा खान कहती हैं जब भी हम लोग अपनी स्किन केयर के लिए पार्लर फेशियल कराने जाते हैं, तो समझ में नहीं आता कि आखिर कौन सा फेशियल हमारी स्किन के लिए सबसे अच्छा होगा. ऐसे में मुमकिन है कि कई बार आपको पार्लर वाले स्किन की जरूरत के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से महंगे फेशियल सजेस्ट करते हैं. अगर आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए फेशियल का चूनाव करती है, तो इसका कई गुना फायदा आपकी नाजुक स्किन को मिलता है. जैसे स्किन टैनिंग की समस्या से परेशान है, तो वैसे ही फेशियल को चूने जो आपके स्किन को डीटैन कर सके. अगर चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिख रहे हैं तो एंटी-एजिंग फेशियल करना अधिक फायदेमंद होगा.

एकडेमी में आगामी 23,24 एवं 25 मार्च को होने वाले दिवसीय कार्यशाला में स्किन ट्रीटमेंट, ब्यूटी टूल से फेशियल थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल का गुर सिखाने कलकत्ता से ब्यूटीशियन ट्रेनर इमरानी गांगुली आ रही हैं.

इमरानी गांगुली अरोमा थेरेपी, के बारे में बताएंगी. यह फेशियल वैसे स्किन के लिए है जिनकी स्किन ड्राई है. उन्हें यह फेशियल करना चाहिए इसमें अरोमा थेरेपी ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को रेजुवेनटे करने में मदद करता है.

हालांकि सेंसिटिव स्किन वालों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए और ब्यूटी टूल से फेशियल,शंख से फेशियल इसके इस्तेमाल से स्किन सेलर्स को हेल्दी बनाने और एजिंग से लड़ने में मदद करता है. गहरी झुर्रियां जबड़े और गर्दन के तनाव को दूर करने में मदद करता है. शंख की मालिश से रक्त प्रवाह करती है. आंखों के नीचे की सूजन को कम करतीं हैं, मुंहासे के निशान से लड़ता है, और बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकता है.

ऐसे कई उपायों से चर्चित कोलकाता से आने वाली ब्यूटिशियन इमरानी गांगुली सबको रु-ब-रु करेंगी. तो देर किस बात की अपने सुंदरता में और भी ग्लो लाने के लिए आज ही अपनी जगह बुक कराएं.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post