ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

By pnc Oct 24, 2016

हैकर्स  बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए रोज नए तरीकेे अपना रहे हैं. इसके चलते आपको भी कभी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

आप हैकर से बच सकते हैं नीचे दिए गए उपायों से ..




ऐसे भी होता है बैंक अकाउंट हैक 

images-1

1= हैकर फेसबुक से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है.

2 = इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर अपडेट करता हैं और वहां से पैन कार्ड  व मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं.

3 = उसके बाद डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवा लेता है.

4 = फिर पुलिस थाने में मोबाइल चोरी हो जाने की सूचना देता है.

5=  डुप्लीकेट पैनकार्ड ले जाकर मोबाइल कंपनी से आपके नंबर  का सिमकार्ड  निकलवा लेता हैं.

6 =  इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट  में छेड़छाड़  करता है.

7 = बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाता है.

8 =आगे के options आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त कर लेता है और आपके खाते से पैसे आसानी निकाल सकता है.

cyber-security-training

प्रस्तुति -देवेंदर कुमार

Related Post