सायरस मिस्त्री की छुट्टी, रतन टाटा बने अंतरिम अध्यक्ष

चार साल पहले टाटा ग्रुप की कमान संभालने वाले सायरस मिस्त्री को पद से हटा दिया गया है. हालांकि कुछ का ये कहना है कि मिस्त्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद टाटा सन्स ने रतन टाटा को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन बनाया है. इस दौरान कंपनी नए चेयरमैन की तलाश जारी रखेगी. नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए एक पैनल बनाया गया है. इस पैनल में रतन टाटा, वेणु श्रीनिवासन, रोनेन सेन, लॉर्ड कुमार भट्टाचार्य और अमित चंद्र शामिल हैं.cyrus-mistry-ratan-tata

इधर सायरस मिस्‍त्री के इस्‍तीफे को कॉर्पोरेट सेक्‍टर में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि टाटा ग्रुप ने करीब चार साल पहले शापूरजी पालोनजी ग्रुप के एमडी रहे सायरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी चुना था. मिस्‍त्री ने 29 दिसंबर 2012 को रतन टाटा की जगह टाटा ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला था.