प्रेमचंद रंगशाला के समीप कूड़े के खिलाफ सड़क पर रंगकर्मी

By pnc Oct 23, 2016

कलाकारों ने बांटे फुल अधिकारी बोले जल्द हटेगा कूड़ा

अब नहीं लगेगा रंगशाला के समीप कूड़े का अम्बार  




50999c63-8a58-4365-a5f4-b519a525bef5 b6370212-a26e-433c-8fb0-5ebffc0b83d0 e0682a60-f84c-4df0-8b5d-2fd0ec346fd9

शहर का एकलौता ऑडिटोरियम प्रेमचन्द रंगशाला के समीप कूड़े के अम्बार को हटाने  के लिए कलाकार और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया . कलाकार साझा संघ व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से प्रेमचंद रंगशाला के बगल में जो कूड़े का अंबार लगा है उसे हटाने के लिए रोड जाम किया गया.प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के उच्च पदाधिकारी एवं जिस एजेंसी के द्वारा कूड़ा गिराया जा रहा था उसके ठीकेदार जाम छुड़ाने पहुंचे. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि छठ तक यहाँ से कूड़े को पूरी तरह हटा दिया जाएगा. कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महिवाल ने अधिकारियों को फूल दिया और कहा “आपने हमें कूड़े के बीच मरने को छोड़ा है उसके लिए धन्यवाद. अब हमें भी स्वच्छ वातावरण  में जीने दें , हम कलाकारों पर दया करें।” इसके बाद वहां के स्थानीय लोग उग्र हो गए और अधिकारियों को खूब कोसा.
स्थानीय लोगों में मनोज जी, झुंझुन, अभय जी, दीपक, नितीश आदि प्रमुख थे. कलाकारों में मनीष महिवाल, सनत कुमार, पुंज प्रकाश, हीरालाल, रौशन, संदीप, रवि, राहुल, अभिषेक आदि मौजूद थे.

Related Post