मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम के साथ रेलवे अंतरमंडलीय प्रतियोगिता संपन्न

By pnc Oct 23, 2016

पूम रेलवे अंतरमंडलीय प्रतियोगिता में दानापुर अव्वल 

नाटक गरब घिचोर और अभिनेत्री सारिका को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला




गायन में उषा,वंशिता,सोहिनी,प्रेमा और नृत्य में तनिषा,पूजा अव्वल 

नाटक ‘ हाफ डे कैजुवल लीव ‘को भी लोगों ने सराहा 

unnamed

एनसी घोष सामुदायिक भवन , खगौल में आयोजित तीन दिवसीय नाट्य,गायन एवं नृत्य अंतरमंडलीय प्रतियोगिता समापन समारोह के अपने उद्घाटन संबोधन में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायन ने कहा कि प्रतियोगिता में कलाकारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देख मन मुग्ध  हो गया. उन्होंने इस आयोजन के लिए दानापुर मंडल को 40  हजार पुरस्कार देने की भी घोषणा की. दानापुर के डीआरएम रमेश कुमार झा ने कहा कि ,ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है.unnamed-2

unnamed-3इस से पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन गायन के साथ अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह,दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी  के अलावा पूम महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा शिवानी नारायण एवं उपाध्यक्षा हरिंदर कौर एवं दानापुर मंडल महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा संगीता झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत संबोधन मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी शिवानी नारायण ने की  कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी सौरव सावर्ण ने किए .

unnamed-1

 पूर्व मध्य रेलवे द्वारा खगौल के एनसी घोष सामुदायिक भवन में आयोजक दानापुर मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतरमंडलीय नृत्य,गायन और नाट्य प्रतियोगिता2016 में दानापुर मंडल की टीम सब से अधिक पुरस्कार पाकर अपनी श्रेष्ठता  हासिल किया . नाट्य प्रतियोगिता में दानापुर मंडल सांस्कृतिक संघ की ओर से अरुण कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत भिखारी ठाकुर के नाटक ‘ गबर घिचोर ‘ को सर्व श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार दिया गया. दूसरा पुरस्कार धनबाद मंडल को नाटक ’ गुलशन ‘ और तीसरा पुरस्कार मुग़लसराय को नाटक ‘ हाफ डे कैजुवल लीव ‘ के लिए दिया गया.

 दानापुर की प्रस्तुति गबर घिचोर में  गलीज बहु की जीवंत और भावपूर्ण अभिनय करने वाली वाणिज्य विभाग की सारिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है .साथ में सोनपुर की राधिका राज को भी संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.  गायन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप लाइट वोकल में दानापुर मंडल की उषा कुमारी,सोनपुर के प्रेमचंद लाल एवं मुग़लसराय की साहिनी गांगुली क्रमशः प्रथम,दूसरा और तीसरा स्थान पर रहे जबकि  क्लासिक वोकल में मुग़लसराय की सोहिनी गांगुली,सोनपुर के प्रेमचंद और मुख्यालय के अपूर्व भारद्वाज क्रमशः पहला,दूसरा और तीसरे  स्थान पर रहे.जूनियर ग्रुप के लाइट वोकल में दानापुर की वंशिता,सोनपुर के प्रेमा श्रीवास्तव और क्लासिक वोकल में सोनपुर मंडल की प्रेमा श्रीवास्तव,दानापुर की वंशिता क्रमशः पहला और दूसरा स्थान पर रही.नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर एकल ग्रुप में दानापुर मंडल की तनिषा मधु,समस्तीपुर के प्रोन्नति गुप्ता और दानापुर की खुशबू ,जबकि  सीनियर में मुग़लसराय की पूजा,समस्तीपुर के लक्षमण एवं दानापुर की खुशबू क्रमशः पहला,दूसरा एवं तीसरा स्थान मिला. समूह नृत्य प्रतियोगिता में मुग़लसराय ,सोनेपुर एवं दानापुर को क्रमशः पहला,दूसरा,तीसरा स्थान मिला.

 रिपोर्ट -खगौल दानापुर से चन्द्रशेखर 

By pnc

Related Post