श्रीराम की 51 फीट लंबी तस्वीर की हुई भव्य आरती

हसन बाजार में दीपों ने दीपाली सी छँटा बिखेरी

आरा, 30 मार्च. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव, राम नवमी के अवसर पर शहर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देश के गांव-गांव के हर घर में प्रभु श्री राम के जन्म का युद्ध धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. यह सदियों से परंपरा के रूप में भारतीय करते आ रहे हैं. आज पूरे देश भर में जहां अलग-अलग अंदाज में भव्य झांकियों से शहर की सुंदरता भगवे रंग में एक अलग छँटा बिखेरेगी, वही रामनवमी उत्सव की इस कड़ी में झांकी से पूर्व संध्या पर बुधवार को भोजपुर जिले में जिला मुख्यालय आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान में प्रभु श्रीराम के भव्य आरती का आयोजन भी शहर के युवाओं ने आयोजित किया.




आरती का आयोजन बजरंग दल ने किया था जिसमें विहिप,धर्म जागरण मंच के अतिरिक्त कई दलों से जुड़े लोग शामिल तो थे ही शहर के हर कोने से शामिल आम अवाम भी थी. चंदन ओझा की अगुआई में हुए इस धर्मिक आयोजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ 51 फीट लंबे प्रभु श्रीराम की तस्वीर को देखने के लिए उमड़ी थी.इस आरती में शहर के लोगों की काफी भीड़ देखी गई जहां प्रभु श्रीराम के 51 फीट लंबे तस्वीर की आरती लोगों ने भक्ति भाव पूर्वक की.

वही हसन बाजार में भी प्रभु श्री राम की आरती वहां के लोगों ने धूमधाम से किया. वहां भव्य प्रतिमा तो नहीं थी लेकिन भगवा झंडे और जलते दीपक आरती के इस पल की अप्रतिम छँटा बिखेर रहे थे, जिसे देखकर हर कोई अध्यात्म की एक अनोखी उर्जा को महसूस कर रहा था. आरती का आयोजन श्री राम सेवा समिति हसनबाजार द्वारा आयोजित किया गया था जो दुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया था. भव्य आरती के आयोजन में रंजय सिंह, कन्हैया सिंह, चुन्नू , विनोद सिंह, दशरथ सोनी, अरविंद व भाजपा नेता परमजीत सिंह का विशेष योगदान रहा.

आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post