रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना वासियों को देखने को मिलेंगी अद्भुत झांकियां : विजय जैन




रावण के शयन कक्ष में अप्सराओं का नृत्य आकर्षण का बनेगा केंद्र: राजीव रंजन यादव

बंगाल उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से आए हुए है कलाकार

इस वर्ष रामनवमी के शुभ अवसर पर रामनवमी शोभा यात्रा समिति, हनुमान मंदिर, जैन धर्मशाला, मीठापुर पटना द्वारा निकाले जा रहे शोभा यात्रा में बेहद ही आकर्षक झांकियों का आयोजन किया जा रहा है इसमें बंगाल उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से आए हुए कलाकार अपने अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना वासियों का ध्यान अपनी झांकी पर आकर्षित करेंगे. उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने बताया की इस वर्ष अलग अलग राज्यों से 4 चलंत झांकियों  का आगमन हो रहा है जो इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा और पटना वासियों के लिए एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत करेंगे.

रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सचिव राजीव रंजन यादव ने बताया कि इस बार अलग अलग झाकियों में रामायण से जुड़े कई आकर्षक प्रस्तुति की जायेगी.  झांकियों  के मुख्य आकर्षण में धनुष बाण के साथ राम जी की विशाल छाया कृति,दस शीश वाले दशानन रावण की प्रतिमा,सीना चीर कर राम दरबार को दरसाते हनुमान जी, रुद्र रूप में राक्षसों का वध करते हनुमान जी,राम दरबार का आकर्षक झांकी, रावण के शयन कक्ष में अप्सराओं का नृत्य और वानर सेना द्वारा मनोरंजन के कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. सभी झांकी अपने अपने स्थान से निकल कर डाकबंगला पहुंचेगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post