बिहार की माटी में कला और अभिनय की असीम संभावनाएं- विनीत कुमार

By pnc Oct 7, 2016

फिल्म अभिनय का सात दिवसीय कार्यशाला संपन्‍न 

पटना : बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड द्वारा फिल्‍म अभिनय पर आयोजित साम दिवसीय कार्यशाला का समापन आज हो गया. इस दौरान  प्रख्यात अभिनेता विनीत कुमार ने 35 प्रतिभागियों को फिल्‍म अभिनय के तकनीक और उनकी बारिकियों से रूबरू करवाया. कार्यशाला के समापन सत्र में बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गंगा कुमार, फिल्‍म समीक्षक विनोद अनुपम और विनय कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान गंगा कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला बिहार में फिल्‍मों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक पहल है, जो विनीत कुमार के सौजन्‍य से संभव हो सका है. बिहार में सिनेमा के क्षेत्र में विनीत कुमार के योगदान की हम सराहना करते हैं. उन्‍होंने कहा कि बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड का प्रयास है बिहार से जुड़ी कला और संस्‍कृति को विश्‍व के पटल पर एक पहचान दिलाना, जिसकी लिए हम लगातार लगे हुए हैं.




dsc_8890 dsc_8892

वहीं, समापन सत्र को संबोधित करते हुए अभिनेता विनीत कुमार ने कहा कि एक बिहारी होने की जवाबदेही के नाते वे इस कार्यशाला का आयोजन अपनी पहल पर किया ताकि बिहार से और भी बेहतर प्रतिभाएं बडे परदे पर अपनी पहचान बनाने को तैयार हो सकें. उन्‍होंने कहा कि बिहार की माटी में कला और अभिनय की असीम संभावनाएं छुपी हैं. बस इसे निखारने की जरूरत है. बता दें कि बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड की ओर से 29 सिंतबर – छह अक्‍टूबर 2016 तक आयोजित कार्यशाला का संयोजन कुमार रविकांत ने किया और कार्यशाला का मीडिया कवरेज रंजन सिन्‍हा ने किया.

dsc_8891 dsc_8888

By pnc

Related Post