नहीं रहे नृत्य गुरू डॉ. नगेन्द्र प्रसाद मोहिनी

18 को पटना में मिलना था लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार

नृत्य दधिची गुरु डॉ. नगेन्द्र प्रसाद मोहिनी का आज  दिल के दौरा पड़ने से  निधन हो गया . देश विदेश में उन्होंने कई कार्यक्रमों से राज्य का नाम रौशन किया है .कला संगठन से जुड़े लोगों ने  उनके निधन को बिहार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है . लोगों ने  उन्हें एक जीवंत कलाकार और महान गुरु बताया . आगामी 18 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘प्रथम बिहार कला दिवस’ के अवसर पर नृत्यगुरु को ‘बिहार कला पुरस्कार’ के अंतर्गत लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था पर ऐसा नहीं हो पाया वे इस पुरस्कार सम्मान  को लेने के लिए जीवित ही  नहीं बचे .काश सरकार अपने शीर्ष हस्ताक्षरों को समय पर सम्मानित करने की परंपरा विकसित कर पाती .




 

14463184_1306111029401992_2508241605830745528_n