वह यूनिसेक्स सैलून जो कर रहा है लोक कला का प्रचार

TBB सैलून की पहली वर्षगांठ, 30% तक की छूट का ऐलान

सैलून की पहली वर्षगांठ पर बक्सर पहुंचे विधान पार्षद राधाचरण साह




बक्सर, 11 जून. आमतौर पर कोई भी बिजनेस करने वाला अपने प्रोडक्ट या अपने संस्थान का ही केवल प्रमोशन करता है लेकिन बक्सर का एक यूनिसेक्स सैलून ऐसा है जो लोक कला को बढ़ावा देने के लिए अपने सैलून के माध्यम से प्रचार कर रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं बक्सर के पीपी रोड स्थित TBB (द बियर्ड एंड ब्यूटी) सैलून की. सोचकर आप अचंभित जरूर होंगे लेकिन ये सत्य है. दरअसल भोजपुरी पेंटिंग के बड़े आंदोलन के बाद जब भोजपुरी पेंटिंग को रेलवे ने अपने परिसर में जगह दिया तो भोजपुरी पेंटिंग को देखने के बाद अभिभूत अमित ने इसे लोगों तक प्रसार करने का मन बना लिया. जल्द ही सैलून के प्रोपराइटर युवा अमित कुमार को अपने सैलून के एक साल पूरा होने का पता चला तो उन्होंने तय किया कि वे इस मौके पर अतिथियों को जब बुलाएंगे तो उन्हे भोजपुरी पेंटिंग ही गिफ्ट करेंगे. शनिवार को सैलून का एक साल पूरा हुआ तो इस मौके पर उन्होंने कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उन्हें आदर सम्मान के साथ भोजपुरी पेंटिंग देकर सभी को अचंभित कर दिया.

इस मौके पर आए अतिथि जहां पेंटिंग को देखकर उसे बनाने वाले के बारे में पूछने लगे तो सदर विधायक बक्सर संजय तिवारी ने पेंटिंग से अविभूत हो उसे बड़े साइज में बनवाने की पेशकश ही कर दी. दरअसल पेंटिंग बक्सर के इतिहास से जुड़ा होने के कारण सबको दिल से जोड़ गया. पेंटिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भोजपुर के संजीव सिन्हा द्वारा बनाया गया था. बक्सर की सोशल इंफ्लूएंसर ब्यूटी तिवारी ने भी भोजपुरी पेंटिंग भेंट के रूप में पाने के बाद खुशी से गदगद हो गई.

सैलून की मनाई गई वर्षगांठ

बक्सर के पीपी रोड स्थित टीबीबी (द बियर्ड एंड ब्यूटी) सैलून की आज पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में भोजपुर-बक्सर के बिहार विधान पार्षद राधाचरण साह ने किया. इस मौके पर डॉ विनोद यादव (वीर कुंवर सिंह वि.वि. के सीनेट सदस्य सह जदयू नेता), रोहित ओझा (युवा जिला अध्यक्ष,जदयू बक्सर), अंकित तिवारी (युवा भाजपा नेता, भोजपुर), कन्हैया प्रसाद (युवा नेता), बबलू सिंह ( प्रखंड प्रमुख, बड़हरा), संतोष मिश्र (युवा उपाध्यक्ष, जदयू बक्सर) और प्रखंड प्रमुख केसठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आगत अतिथियों का स्वागत सैलून के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बुके,अंगवस्त्र से किया वही डायरी व कलम के साथ बक्सर से संबंधित कहानी को दर्शाती भोजपुरी पेंटिंग सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप दिया. विधान पार्षद राधाचरण साह ने कहा कि किसी संस्थान को एक साल तक कहीं टिके रहना उसकी अच्छी सर्विस और उसके सकारात्मक संघर्ष का द्योतक है. ऐसे उद्यमी जिले में अधिक से अधिक हो यही मैं कामना करूंगा और अमित कुमार जैसे युवा उद्यमी युवाओं के लिए एक उदाहरण बने. अन्य अतिथियों ने अपने उद्गार भाषण में सैलून की सर्विस की सराहना करते हुए संस्थान के अच्छे भविष्य और इसके विस्तार की कामना की. बक्सर विधायक शाम को सैलून पहुंचे जहां उन्होंने सैलून ऑनर द्वारा भोजपुरी पेंटिंग भेंट के रूप में मिलने के बाद वे अविभूत हुए और उन्होंने उस पेंटिंग को बड़ा करवाकर मंगवाने का ऑर्डर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी धरोहर को दर्शाने वाले हर चीज को सहेजना हम युवाओं का कर्तव्य है. मुझे खुशी है कि अमित जैसे युवा ने बक्सर में महिलाओं और पुरुषों के लिए एक ऐसा जगह बनाया है जहां सौंदर्य प्रसाधन के साथ कला को सहेजने का काम भी हो रहा है.

मिलेगी छूट

ज्ञात हो कि पिछले साल बक्सर में यूनिसेक्स सैलून TBB की शुरुआत 11 जून को ही हुई थी. संस्थान ने बक्सर के लोगों को अपनी सर्विस और उनके प्यार के बदौलत एक वर्ष होने पर वर्षगांठ मानने की ठानी. अमित कुमार ने एक वर्ष पूरा होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि बक्सर के लोगों ने मेरे संस्थान को सराहा और एक साल का समय कैसे पार कर गया यह नहीं पता चला. इस खुशी के मौके पर संस्थान की ओर से बक्सर वासियों को 20-30% तक छूट देने का निर्णय लिया गया है,जो विभिन्न सर्विस पर अलग – अलग दिया जाएगा.

कार्यक्रम का संचालन जदयू के प्रदेश प्रवक्ता, विष्णु मिश्रा ने किया. वही वर्षगांठ के इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने में प्रोपराइटर अमित कुमार, रौशन कुमार,सुरेंद्र यादव, नीरज सिंह, राहुल भट्ट,आशुतोष कुमार का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर सैलून के सदस्य साहिल ,निशा, प्रियंका के साथ वार्ड पार्षद मो. नेम्मुतुल्ला, पप्पू पांडेय, रंजित, श्रीकांत ओझा, संतोष पाण्डेय जैसे शहर के कई गणमान्य लोगों और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति भी रही.

बक्सर से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post