प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम नीतीश कुमार

दिल्ली दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दिल्ली।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की. पीएम और नीतीश कुमार के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.




पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे. अमित शाह और नीतीश कुमार की लगभग 20 मिनट तक मुलाकात हुई. बताया जाता है कि इस दौरान दोनों के बीच राज्यसभा सीट और बिहार के विकास के रोड मैप पर बात हुई.

राज्यसभा सीट को लेकर भी चर्चा की संभावना

चर्चा यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्यसभा सीटों को लेकर भी बातचीत की है. दरअसल अगले साल बिहार की 5 राज्यसभा सीटें खाली हो रही है. क्योंकि केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राज्यसभा की एक सीट पर दावा करते हुए एनडीए से अलग होने की चेतावनी भी दी है. साथ ही नितिन नवीन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में फेरबदल पर भी चर्चा की बात कही जा रही है.

pncb

Related Post