2.65 करोड़ रुपये की राशि से किया गया है चौसा के ऐतिहासिक मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण

पटना।। बक्सर जिले में स्थित चौसा, बिहार का एक ऐतिहासिक स्थान है जो 1539 ई. में मुगल बादशाह हुमायूं और अफगान शासक शेरशाह सूरी के बीच हुई चौसा की लड़ाई के लिए प्रसिद्ध है. यह स्थान बक्सर से लगभग 10 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. चौसा की लड़ाई 26 जून 1539 ई. को लड़ी गई थी, जिसमें शेरशाह सूरी ने मुगल बादशाह हुमायूं को हराया था.

चौसा की लड़ाई को भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है, क्योंकि इसने मुगल शासन को अस्थायी रूप से बाधित किया और शेरशाह सूरी के अधीन एक नए सूरी साम्राज्य की स्थापना की नींव रखी. आज चौसा एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में जाना जाता है और जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य पर्यटन विभाग कर रहा है.
इस ऐतिहासिक मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा कराया गया है. 2.65 करोड़ रुपये की राशि से चौसा मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है. इस राशि से चौसा के इस ऐतिहासिक मैदान की लैंडस्केपिंग और चहारदिवारी की गयी है, इसके साथ ही यहां प्रवेश द्वार, टिकट रूम तथा गार्ड रूम आदि का निर्माण कराया गया है.

इसके बाद अब इस ऐतहासिक मैदान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा. यहां टिकट का निर्धारण किया जा सकेगा, सुरक्षाकर्मी की सुविधा होगी, जिसके बाद यहां आने वाले पर्यटक यहां की ऐतिहासिकता को जानते हुए ऐतिहासिक चौसा मैदान का परिभ्रमण कर सकेंगे.
pncb
