‘ऐ दिल है मुश्किल में’ रणवीर के साथ ऐश और अनुष्का

‘चन्ना मेरेया’ गीत रिलीज

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अभिनेता रणबीर कपूर जो की जल्द ही हमे अपनी आगामी फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आने वाले है. इस फिल्म में रणबीर के साथ साथ अभिनेत्री व ऐश्वर्या राय बच्चन तथा अनुष्का शर्मा भी है.फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में हमे रणबीर व ऐश के हॉट व अंतरंग दृश्य नजर आ रहे है व इस फिल्म का एक सांग जिसके बोल है ‘चन्ना मेरेया’ भी रिलीज हो गया है.जिसे लोगों ने अब तक ज्यादा पसंद किया है .यह पहली बार नहीं है जब रणबीर को ऐश्वर्या साथ में काम कर रहे है. इससे पहले दोनों फिल्म आ अब लौट चले में एक दूसरे के साथ काम कर चुके है.




anuska ranbir ranbir12