विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड

सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में तमिलनाडु ने एक तरफ जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया वहीं तमिलनाडु के बल्लेबाज जगदीश में भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया. इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी की और ओपनिंग करने आए नारायण जगदीशन ने शानदार सेंचुरी जड़ दी. जगदीशन ने 277 रनों की पारी खेली, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 141 बॉल खेले, इनमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल रहे. करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 277 रनों की पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुई. विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीशन अब तक 5 शतक लगा चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. वहीं तमिलनाडु ने 50 ओवरों में हीं 2 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो प्रथम श्रेणी में एक रिकॉर्ड है.