छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेवार कौन ?




ज़हरीली शराब का छपरा में फिर कहर, 29 लोगों की मौत

उल्टी-दस्त के बाद गई आंखों की रोशनी; इलाज के दौरान मौत

विधान सभा में मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दो के लगे नारे

प्रशासन ने 21 लोगों की मौत की पुष्टि 

10 से 12 लोग भर्ती, बढ़ सकता है आंकड़ा

21 लोगों के पोस्टमार्टम कराने की हुई पुष्टि

ग्रामीणों के अनुसार 50 से अधिक लोगों की हुई मौत

छपरा,संवाददाता

शराबबंदी वाले राज्य में भी आए दिन लोगों की जान शराब की वजह से जा रही है. इस बात का सबूत एक बार फिर से छपरा में देखने को मिला है. यहां जहरीली शराब सेवन करने की वजह से अबतक 29 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इसमें सबसे अधिक मौत  मसरख निवासी लोगों की मौत हुई है. दरअसल, बिहार के छपरा में ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक पार्टी के दौरान जहरीली शराब से 29 लोगों मौत हो गई. एक साथ 29 लोगों की मौत से राज्य के अंदर सनसनी फैल गई है.

मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी. जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था. 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोग 1 किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं. डोयला इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनती और बिकती है. प्रशासन की ओर से शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि सभी ने शराब पी थी. इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया.

मरने वाले 29 लोगों में सबसे ज्यादा मशरक के 19 और शेष 9 लोग इसुआपुर, अमनौर व मढौरा के शामिल हैं. अभी भी कई लोगों का इलाज सदर अस्पताल छपरा, निजी क्लीनिक व पटना मेंचल रहा हैऔर स्थिति गंभीर बनी हुई है. कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मृतकों की संख्या एक-एक कर बढ़ने से जिला प्रशासन व मेडिकल टीम सकते में है. घटना के बारे में लोगों का कहना है कि वेंडर अलग-अलग स्थलों पर शराब पहुंचाते हैंऔर फिर एक एजेंट के जरिए वह लोगों के पास पहुंचती है. इसी क्रम में इन इलाकों में शराब पहुंचने के बाद लोग एक साथ बैठ कर भोजन किये.

इधर,इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया. ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे हुए हैं. पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है. पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.अब तक 17 लोगों के पोस्टमार्टम कराने की बात सामने आई है.

मशरख के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह इस घटना में मृतकों की पहचान संबंधी पत्र जारी कर 29 लोगों की मौत की पुष्टि की है जिनमें 1.कृष्णा ठाकुर,2.गोविन्द राय,3.त्रिभुवन साह, 4.कुणाल सिंह ,5.विश्वकर्मा पटेल ,6.रामजी प्रसाद ,7.सुग्रीव शाह ,8.चंद्रमा राम,9.मनोज शाह,10.विजेंद्र शर्मा,11.रुनु श्रीवास्तव,12.संजय सिंह,13.आशिक पंडित,14.प्रेमचन्द साह,15.कमलेश साह 16.मो. नसीर 17.राजेश शर्मा,18. ललन राम 19.रमेश राम,20.योगेन्द्र राम 21.रामचंद्र शर्मा 22.राजेश साह 23.जगलाल साह 24. 24,दूधनाथ तिवारी,25 चंद्रेश्वर साह 26.सीताराम राय 27.शैलेन्द्र राय 28.मधु सिंह 29.दिनेश ठाकुर के नाम सामने आये हैं. 

PNCDESK

By pnc

Related Post