अभिनेता विनीत कुमार से सीखें एक्टिंग

By pnc Sep 28, 2016
 264160_10150225197771408_2437852_n 562752_350683215000331_36702591_n
29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक कार्यशाला में मिलेगी अभिनय की जानकारी
अगर आप भी फिल्मों में काम करना चाहते हैं तो आपके पास  एक मौक़ा है. सात दिवसीय कार्यशाला में शिरकत आप भी अभिनय सीख  सकते हैं.पटना में रंगमंच पर काम कर रहे अभिनेता भी अब सिनेमा के अभिनय के गुर सीख सकते हैं. बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम सिनेमा एवं फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता विनीत कुमार के सौजन्य से फिल्म अभिनय पर एक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है.
            सात दिवसीय(29 सितंबर से 6 अक्टूबर) यह कार्यशाला निगम के मॉरिसन भवन  परिसर में चलेगी.इस कार्यशाला में विनीत कुमार रंगमंच और सिनेमा के अभिनय की गुत्थियों को सुलझाने की कोशिश करेंगे. विनीत ने कहा कि इस कार्यशाला में फिल्म अभिनय से जुड़े कैमरा,लाइट,साउंड,डॉयलॉग डिलेवरी पर भी विस्तार से चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के पहले और अंतिम दिन प्रतिभागियों के स्क्रीन टेस्ट भी होंगे ताकि वे अपने अभिनय में आए फर्क को महसूस कर सकें.
विनीत कुमार ने बताया कि एक बिहारी होने की जवाबदेही के नाते वे इस कार्यशाला का आयोजन अपनी पहल पर कर रहें हैं ताकि बिहार से और भी बेहतर प्रतिभाएं बड़े परदे पर अपनी पहचान बनाने को तैयार हो सकें.कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि बिहार में सिनेमा के क्षेत्र में विनीत कुमार के योगदान की वे सराहना करते हैं.उन्होंने कहा कि इस ऊंचाई पर पहुंच कर बिहार के प्रति उनका लगाव और समर्पण सराहनीय है,विश्वास बिहार के अभिनेता उनके अनुभवों से लाभान्वित होंगे.

By pnc

Related Post