महावीर कैंसर संस्थान में रियल टाईम पीसीआर पर दो दिवसीय कार्यशाला 

By pnc Sep 29, 2016

मोलिक्यूलर डायग्नोस्टिक से कई रोगों का कारगर इलाज – डॉ प्रदीप 

रियल टाईम पीसीआर विषय पर महावीर कैंसर संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया .कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्युट पटना के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने कहा की मोलिक्यूलर डायग्नोस्टिक से कैंसर समेत विभिन रोगों का कारगर इलाज हो रहा है . इससे महावीर कैंसर संस्थान में इलाज और जाँच से कैंसर रोगियों को बहुत अधिक सहूलियत हो रही है . उन्होंने कहा की इस मेथड से देश के गिने चुने मेडिकल इंस्टीच्युट्स में ही इलाज की सुविधा है. उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहां की दो दिवसीय कार्यशाला में पन्द्रह लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो इस संस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जायेंगे.




unnamed-1

महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ विजय कुमार गहलोत ने कहा की मोलिक्यूलर डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी खुल जाने से संस्थान को नई पहचान मिली है. इससे कैंसर रोगियों को कम समय में  इलाज और जाँच होगी .इसके शुरू हो जाने से अब जाँच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा. उन्होंने विशेषज्ञों से कहा की ज्यादा से जायदा लोगों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि अधिक लोग लाभान्वित हो सकें .

unnamed-2

संस्थान की सह निदेशक डॉ मनीषा सिंह ने कहा की मोलिक्यूलर डायग्नोस्टिक इस संस्थान के लिए गौरव की बात है. अब गरीब कैंसर मरीजों को ज्यादा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहां की इस पद्धति से सटीक इलाज हो रहा है जिससे रोगियों को जल्द स्वस्थ होने में मदद मिलती है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा की कैंसर रोगों की जाँच व शोध के साथ इलाज में मोलिक्यूलर डायग्नोस्टिक अहम रोल अदा कर रहा है. कार्यशाला के समन्वयक वैज्ञानिक मो अली, संस्थान के अपर निदेशक रमेश लाल, प्रो अशोक कुमार घोष, विभागाध्यक्ष शोध केंद्र समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. संचालन वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार ने किया. इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी मगनदेव नारायण सिंह भी मौजूद थे.

 

 

By pnc

Related Post