वरदा ने मचाया कहर, 2 की मौत की पुष्टि

By pnc Dec 12, 2016

तमिलनाडु में जबरदस्त आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित
तमिलनाडु के नॉर्थ कोस्ट में अगले 36 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने दी पुड्डुचेरी, चेन्नई, तिरुवलूर में भारी बारिश की चेतावनी

pnc-varda-toofan




तमिलनाडु में ‘वरदा’ तूफान ने तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश और 100 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवा के साथ चक्रवात ‘वरदा’ चेन्नई के तट से टकराया. चक्रवात ने दो लोगों की जान ले ली है. हालांकि एनडीआरएफ और नौसेना की टीमें मुस्तैद हैं. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. ‘वरदा’ के कारण तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है. तेज  हवा से सड़कों के आस-पास लगे पेड़ उखड़ गए हैं. कई गाड़ियां पेड़ों के नीचे दब गई हैं. एहतियात के तौर पर चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. आन्ध्रप्रदेश और तमिलनाडु में NDRF की 19 टीमें काम कर रही हैं.

varda-toofan-patnanow-com-1

‘वरदा’ का मतलब अरबी या उर्दू में ‘गुलाब’ होता है. नॉर्थ हिंद महासागर में चक्रवाती तूफानों का नामकरण IMD करता है.  वरदा नाम पाकिस्तान का दिया हुआ है. वरदा चक्रवात बंगाल की खाड़ी से उठा है.

वरदा तूफान के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने आम लोगों की मदद के लिए फोन हेल्प लाइन और व्हाट्सऐप हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. कॉर्पोरेशन ने आम लोगों के लिए ईमेल हेल्पलाइन भी जारी की है.

हेल्प लाइन नंबर- तमिलनाडु : 044-28593990, आंध्र प्रदेश : 0866-2488000

ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का चौबीसों घंटे जारी रहने वाले कंट्रोल रूम नंबर-  044-25619206 / 25619511 / 25384965 / 25383694 / 25367823 / 25387570

व्हाट्स एप हेल्पलाइन नंबर-  9445477201, 9445477203, 9445477205, 9445477206, 9445477207

तूफ़ान का वीडियो यहं देखें …

By pnc

Related Post