बिहार में ठंड से अब तक 16 की मौत

By pnc Dec 12, 2016

अलाव की व्यवस्था पूरी नहीं 

ठंड से बुरा हाल है रैन बसेरों में रहने वालों का 




सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए बिहार में ठंड अब कहर बरपाने लगी है. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में करीब छह और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के चलते 10 दिसंबर के तापमान का पिछले छह वर्षों का रिकार्ड टूट गया. न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, जबकि अधिकतम 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 2011 के 10 दिसंबर से भी कम तापमान है.ऐसा माना  जारहा है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से बिहार के मौसम में इतनी ठण्ड देखी  जा रही है.

%e0%a4%a0%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1 download-1 download-2

दिन और रात के तापमान का अंतर काफी कम होने और सूरज के पूरे दिन बादलों में छिपे होने के चलते लोग दिन में भी ठंड से परेशान  नजर आये. राज्य में गया सबसे ठंडा शहर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे उतर कर 9.7 डिग्री तक पहुंच गया. राजधानी में आद्रता 97 फीसदी होने की वजह से कोहरा बूंदों में परिवर्तित हो रही थी. सुबह 11 बजे तक सड़कों पर यात्री बूंदों को महसूस कर रहे थे.जानकारों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न साइक्लोन के कारण बिहार सहित आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. अगले छह दिनों तक राजधानी सहित अन्य जिलों में मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक शशिकांत के मुताबिक न्यूनतम तापमान में फिलहाल और गिरावट नहीं होगी.

By pnc

Related Post